चतुर्थ श्रेणी के मात्र तीन कर्मचारियों के अलावा समस्त कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,1 दिन का वेतन बाधित करने के दिए निर्देश।
खेल के मैदान के बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न होने पर जांच उपरांत रिकवरी कराने के दिए निर्देश।
खंड विकास अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, क्यों न निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को सूचित कर दिया जाए।
ADO पंचायत के बड़े कार्यों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए
मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने खंड विकास कार्यालय रतनपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10:15 बजे तक चतुर्थ श्रेणी के मात्र 3 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए। कार्यालय से जुड़े अन्य सभी कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। अभिलेखों के जांच के दौरान कई अभिलेख कार्यालय में नहीं थे। इसके अलावा कोई भी फाइल अपडेट नहीं थी। जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए खंड विकास अधिकारी रतनपुरा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय से संबंधित सभी अभिलेखों को आज शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना निदेशक एवं खंड विकास अधिकारी को दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। लेखाकार द्वारा प्रस्तुत की गई कई फाइलों में अनियमितता एवं आंकड़ों की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा क्यों ना आप को निलंबित करते हुए शासन को सूचना प्रेषित की जाए? बीएमएम द्वारा अभी तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समूहों का गठन ना करने एवं उनके खाते ना खुलवाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए 2 दिन में सारे कार्य पूर्ण कर अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत के कार्यकाल के दौरान किए गए समस्त कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सर्विस बुक एवं जीपीएफ पासबुक भी अपडेट नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी एवं खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय से संबद्ध एमआई/जेई की अनुपस्थिति पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंताओं से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सकरा एवं पीपरसात में भी प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की जांच हेतु अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजा। साथ ही आज शाम तक जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कार्यालय निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा रतनपुरा विकास खंड के सिधवल ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन खेलकूद के मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां पर अभी सिर्फ बाउंड्री वाल के निर्माण का कार्य चल रहा है। बाउंड्री वाल बनने के दौरान दीवार का निर्माण होने के उपरांत पिलर का निर्माण कार्य होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई से रिकवरी कराने के निर्देश दिए।इस खेल मैदान के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 36 लाख रुपए है, जिसमें अभी सिर्फ बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन खेल के मैदान पर अवैध रूप से अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाउंड्री वाल के निर्माण में मानक की अनुरूपता, प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता आदि की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए। निर्माणाधीन खेल मैदान के निकट ही रास्ते के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों की ऊंचाई बहुत कम पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल इसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, तहसीलदार सदर उमेश कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरएन सिंह यादव सहित अन्य संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।