Sभारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
महिला द्वारा सूचना देने पर आरोपी को किया गया गिरफतार *थाना प्रभारी शिवा जी दुवे*
सिंगाही — नगर पंचायत सिंगाही निवासी एक महिला ने थाना सिंगाही के प्रभारी शिवा जी दुबे को प्रार्थना पत्र द्वारा सूचना देते हुए बताया कि एक युवक प्रदीप कश्यप पुत्र हेमराज निवासी सिंगहा खुर्द थाना सिंगाही जो महिला के आपत्ति जनक अश्लील फोटो बना कर ब्लैकमेल करते हुए दीवार पर फोटो चपका दिया और परेशान भी करता है प्रार्थना पत्र मिलते ही मनचले पर सिंगाही पुलिस का बड़ा एक्सन जानकारी मिलते ही सिंगाही पुलिस ने आरोपी को मौके पर जाकर गिरफ्तार किया।
सिंगाही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुऐ मुख्य आरोपी प्रदीप कश्यप पुत्र हेमराज पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया थाना प्रभारी शिवा जी दुवे ने बताया कि इस तरह के मनचलों पर सिंगाही पुलिस तत्काल एक्शन लेगी और आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा।