S भारत 24/ब्यूरो चीफ प्रभाकर त्रिपाठी
शैलेन्द्र कुमार को *पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र* ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी
सिंगाही- नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला बाढियन टोला निवासी शैलेश कुमार जो बहुत खराब परिस्थिति और बिना माता-पिता के साये के कठोर, परिश्रम और लगन के बल पर 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे| इनकी प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के रामचरन शाह बाल विद्या मंदिर और राजा प्रताप इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास करने वाले शैलेश ने -अति शैय रगड़ करे जो कोई अनल प्रगट चंदन से हुई- रामचरितमानस की चौपाई को अपने जीवन में उतारते हुए अपने व्यक्तित्व के अनुरूप ही 2 साल जनपद गोंडा में पुलिस में सेवा देते हुए आंतकवाद निरोधक दस्ते में बतौर कमांडो 2023 सम्मिलित हो गए है| शैलेश ने अपने नगर का नाम रोशन किया है इससे नगर युवाओं को प्रेरणा मिलती है यह सूचना जब पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा को मिली तो उन्होंने शैलेश को फोन पर शुभकामनाएं एवं बधाई और आशीर्वाद दिया।और बोले हमारा आशिर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।