आज माननीय मंत्री उर्जा एवं नगर विकास श्री ए के शर्मा जी द्वारा जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत 3 कार्यों का शुभारंभ किया गया, जिनकी कुल लागत 408.7लाख रुपए है।
मऊ। सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ तक तथा साबरी मस्जिद से मिर्जाहादीपुरा चौक तक 9 मीटर लंबे गेलवेनाइज्ड पोल को लगाकर डबल आर्म एल ई डी लाइट अधिष्ठान कार्य का शुभारंभ किया गया जिसकी कुल लागत 156.56 लाख है।इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने मिर्जाहादी पुर चौक से हकीकतपुर पालिका नगर पालिका सीमा तक 9 मीटर लंबे गेलवेनाइज्ड पोल लगाकर डबल आर्म एल ई डी लाइट अधिष्ठापन कार्य का भी शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल लागत 121.89 लाख रुपए है। सबसे अंत में माननीय मंत्री जी द्वारा नगर पालिका में विस्तारित क्षेत्र अमारी पुलिया से बड़ा गांव होते हुए पूर्व पालिका सीमा तक 9 मीटर लंबे गेलवेनाइज्ड पोल लगाकर डबल एलईडी अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ संपन्न हुआ, जिसकी कुल लागत 130.04 लाख रुपए है।माननीय मंत्री जी के लोकार्पण कार्यों के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।