जिलाधिकारी द्वारा चींउटीडाड़ रिंग तटबंध के कटाव निरोधक कार्य का किया गया निरीक्षण।

 

 

बरसात के पूर्व ही समस्त कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश।

 

मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित चिउटीडाड़ रिंग तटबंध के किलोमीटर 0.300 से 0.600 के मध्य सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना का निरीक्षण किया। यह परियोजना भी बाढ़ खंड आजमगढ़ द्वारा संचालित है।इस परियोजना की कुल लागत 50.50 लाख रुपए है। इस परियोजना पर 27 मार्च को कार्य प्रारंभ हुआ तथा इसके पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 25 अप्रैल 2023 थी, परंतु अभी भी इसका शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस परियोजना की वर्तमान में भौतिक प्रगति 90% है। इस परियोजना के अंतर्गत परक्यूपाइन को दो पंक्तियों में 50-50 मीटर के अंतराल पर 3*3 का परक्यूपाइन कटर का कार्य किया जाना था,जो पूर्ण हो चुका है। परक्यूपाइन में झाड़ झंखाड़ डालने का कार्य अभी भी अवशेष हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई आजमगढ़ को समस्त अवशेष कार्यों को बरसात के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ खंड आजमगढ़ के अंतर्गत आने वाले समस्त बांधों की मरम्मत करने एवं बाढ़ के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने हेतु समस्त तैयारियां पूर्व में ही कर लेने के भी निर्देश दिए। तटबंध के आसपास बड़ी मात्रा में बालू की उपलब्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार घोसी को खनन विभाग से संपर्क कर इसके वाणिज्यिक उपयोग की संभावना भी तलाशने को कहा। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कटाव निरोधक कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई आजमगढ़, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरएन सिंह यादव, तहसीलदार घोसी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *