जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरैया में स्थित गौशाला में आए दिन को गौवंशो के मरने का सिलसिला जारी है । जिस पर अधिकारियों द्वारा बिल्कुल संज्ञान नहीं लिया जाता है ।यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है । जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा भी की गई परंतु ना प्रधान न ही किसी अधिकारी पर कोई फर्क पड़ता है। गौवंशो को रखने के नाम पर मात्र लीपापोती की जा रही है और अधिकारी मात्र मूकदर्शक बनकर सारे तमाशे को देखते रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ योगी सरकार द्वारा गोवंशो लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई है । यह देखने वाली बात है कि आखिर उच्च अधिकारियों की नींद कब खुलेगी ।