जनपद मऊ में देर रात्रि आई आधी एवं पानी की वजह से बिजली के खंभे व तार टूट गए थे जिसको बिजली विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया गया उसके उपरांत बिजली बहाली की गई स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दे रही है वहीं पर कर्मचारियों द्वारा जिस प्रकार तत्परता दिखाई गई यह काबिले तारीफ है देर रात्रि से लेकर दोपहर तक लगकर विद्युत कर्मचारियों द्वारा तार एवं पोल लगाए गए । जिसके फलस्वरूप विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जा सके आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में यह कार्य युद्ध स्तर पर हुआ है। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद गोहाना में भी अवर अभियंता लालजी यादव, अरविंद कुशवाहा द्वारा युद्ध स्तर पर लगकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करा कर सुचारु रुप से चालू की गई। इन लोगों को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला जिसमें मुख्यत: मोहम्मदाबाद गोहाना चेयरमैन प्रतिनिधि एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुप्ता डायमंड ,विद्युत कर्मचारी चंद्र भूषण यादव ,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शशांक त्रिपाठी , अली हसन, अमर सोनकर , विक्रम सिंह आदि जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।