जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी लोकसभा 2024 की तैयारियों के लिए बैठक की गयी । जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में रामशरण चौहान की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि छोटू प्रसाद प्रांतीय परिषद सदस्य उपस्थित रहे। उनके द्वारा बताया गया कि 18 जून को होने वाली जनसभा जो लोकसभा स्तर पर कोपागंज में होनी है उसी संबंध में प्राचीन शिव मंदिर मोहम्मदाबाद गोहना में बैठक की गई है । बैठक में मंडल पदाधिकारी का एवं मंडल में निवास करने वाले कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिसका संचालन मंडल महामंत्री सोनू शर्मा द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित विधानसभा के विस्तारक सहित मंडल उपाध्यक्ष शशांक त्रिपाठी, संजीव राय, जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा संतोष विश्वकर्मा ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जनार्दन शर्मा एवं मनोज गुप्ता ,अजीत गुप्ता ,गुड्डू पटेल ,विनय सिंह पटेल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।