रिपोर्ट:- संजीव राय
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सरया में बने गौ आश्रय केंद्र बदहाली का शिकार हो गया है । एक तरफ सरकार गौ आश्रय केंद्र को बढ़ावा देते हुए उस पर लाखों करोड़ों खर्च कर रही है । दूसरी तरफ कर्मचारी वह प्रधान की घोर लापरवाही के कारण आसपास के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है । जैसे ही कोई उच्च अधिकारी जांच के संबंध में गौ आश्रय केंद्र सरया आते हैं । उसके पूर्व ही इन लोगों को सूचनाएं मिल जाती है, जिसके कारण इन कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में तत्काल प्रभाव से दिखाने के लिए सारी चीजें सुव्यवस्थित कर दी जाती है और जैसे ही अधिकारी जांच करके जाते हैं हालत जस की तस हो जाती है । इन कर्मचारियों वह प्रधान की मिलीभगत के कारण गौ आश्रय केंद्र की हालत बद से बदतर हो गयी है । इन कर्मचारियों के मुखबिर उच्च अधिकारियों के पास बैठे हैं ।जो इन लोगों पर किसी प्रकार की आंच ना आने का दावा करते है । आपको बता दें कि सरया में गौ आश्रय केंद्र के बेड़े चारों तरफ से टूटे हुए हैं । वहां पर गोवंश को न चारा न हीं पानी दिया जाता है । जिसके कारण गोवंश वहां से निकलकर अगल-बगल के खेतों में जाकर किसानों का भारी नुकसान करते हैं । गौशाला में आए दिन गोवंश भूख और प्यास के कारण मर रहे है । काश्तकारों द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिया गया परंतु कहीं कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि सभी की एक दूसरे से जबरदस्त सांठगांठ है ।