जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

 

 

मैरिज हाल एवं वाणिज्यक स्थलों पर अवैध ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

 

मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान ए.आर.टी.ओ. कहकशा खातून ने बताया कि माह अप्रैल में हेलमेट चालान 611, सीट बेल्ट के 335 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में कुल 156 लोगों का चालान किया गया। इसी प्रकार हूटर प्रेशर हॉर्न में 24, नो पार्किंग में खड़े 39 तथा काली फिल्म लगे 46 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा शहर के प्रवेश एवं निकासी प्वाइंट्स पर लगे स्पेशल टीम द्वारा विभिन्न अभियोगो में कुल 7625 तथा बिना नंबर प्लेट एवं एचएसआरपी के अभियोग में कुल 36 वाहनों का चालान किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न अभियोगो में चालानो की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रवर्तन कार्यों में अभियान चलाकर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मैरिज हाल एवं वाणिज्यिक स्थलों पर, जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां पर एआरटीओ, नगर मजिस्ट्रेट, एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर की टीम बनाकर संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए,जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने काली फिल्म लगी वाहनों, बिना सीट बेल्ट, हेलमेट एवं दो पहिया वाहनो पर क्षमता से अधिक सवार लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करने को भी कहा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़े समस्त विभागों को भी उनके लिए निर्धारित कार्यों को करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह,एआरटीओ कहकशा खातून एवं रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *