रिपोर्ट :-संतोष विश्वकर्मा
नगर पंचायत मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के नगर निकाय निर्वाचन में कुल 18 वार्ड आते हैं। जिसमें से कि कबीराबाद वार्ड नंबर 10 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अपना एक प्रत्याशी खड़ा किया गया था । सहयोग से प्रत्याशी का नाम एवं तू भाजपा के अध्यक्ष का नाम एक ही है । उनका नाम ओमप्रकाश राजभर है । इस बार परिवर्तन की लहर में इस वार्ड में भी परिवर्तन हुआ । ओमप्रकाश राजभर ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी वीरेंद्र यादव से 98 मतों से विजई हुए । ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि मैंने जनता से विकास करने का वादा किया है । मैं विकास करूंगा और जनता की सेवा करूंगा ।