नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट:- संजीव राय 

मतदान प्रक्रिया को ठीक ढंग से संचालित न करने वाले कर्मचारियों को तत्काल हटाया, रिजर्व कर्मचारियों की लगवाई ड्यूटी।

निरीक्षण के दौरान संदेहास्पद मतदाताओं की गहनता से कराई जांच, फर्जी मतदाताओं को पुलिस अभिरक्षा में भेजने के दिए निर्देश।

मऊ। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आज जनपद मऊ में मतदान सकुशल संपन्न हुआ।
जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित कई अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का मतदान के दौरान निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ख्वाजा जहांपुर, मुस्लिम इंटर कॉलेज, मदरसा फैज ए आम, जामिया मिफ्ताहूल उलूम निस्वा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा, मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, तालीमुद्दीन महिला डिग्री कॉलेज पहाड़पुर, नाजिमउद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदरसा बहरूल ओलूम खिरीबाग, नगर पालिका परिषद, डीएवी इंटर कॉलेज बल्लीपुर सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर स्थित बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बूथों के निरीक्षण के दौरान कुछ मतदान कार्मिकों द्वारा फोन का प्रयोग करने एवं मतदाताओं के उंगली पर ठीक ढंग से स्याही ना लगाने अथवा बिना स्याही लगाए ही भेज देना का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ऐसे कार्मिकों के मोबाइल सीज करने के साथ ही तत्काल ड्यूटी से हटाने तथा उनके स्थान पर रिजर्व कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान संदेहास्पद मतदाताओं के पहचान पत्रों की गहनता से जांच भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कराई गई। कुछ मतदाताओं के पहचान पत्र उनके द्वारा दी गई जानकारियों से भिन्न मिलने पर उनकी पूरी जांच पड़ताल करने के उपरांत ही मतदान कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाबलों संदेहास्पद मतदाताओं की गहनता से जांच करने तथा फर्जी पाए जाने पर तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त कार्मिकों को पूरे मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्मिकों के लिए निर्धारित दायित्वों को पूरी निष्ठा से पूर्ण करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए। मतदान के दौरान मतदाताओं के उंगली पर लगने वाली स्याही पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। निरीक्षण कार्य पूरे मतदान के दौरान चलता रहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *