रिपोर्ट:-संजीव राय
मा0 प्रेक्षक ने चुनाव से पूर्व समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के दिए निर्देश।
मऊ। आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मा0 प्रेक्षक श्री शेषनाथ, विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास की अध्यक्षता में समस्त आर. ओ. एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि जनपद में कुल 11 नगरीय निकाय हैं। जिसमें से एक नगर पालिका एवं 10 नगर पंचायत शामिल है। नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर नवसृजित निकाय है। समस्त नगर निकायों में कुल 196 वार्ड, 176 मतदान केंद्र एवं 607 मतदेय स्थल तथा 524052 मतदाता है। इन सभी निकायों में सबसे अधिक 45 वार्ड नगर पालिका परिषद में है एवं सबसे कम 11- 11 वार्ड नगर पंचायत दोहरीघाट एवं अदरी में है। सर्वाधिक मतदाता 295565 नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन मऊ में तथा सबसे कम मतदाता 9389 नगर पंचायत दोहरीघाट में है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में 110% कार्मिकों का रेंडमाइजेशन कर प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिकोण से जनपद को कुल 42 सेक्टर तथा 15 जोन में विभाजित किया गया है एवं सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर बूथ सत्यापन/रूट सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मा0 प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव के लिए दो से तिन दिन और शेष रह गए हैं इसलिए चुनाव में जितने रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा संबंधित ही खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक के उपरांत मा0 प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम एवं एम0सी0एम0सी0 रूम का निरीक्षण किया गया।
इस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानू प्रताप सिंह सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।