रिपोर्ट:-संजीव राय
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 मई से 7 मई तक
मऊ। निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत दिनांक 05 मई 2023 से 07 मई 2023 तक मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल, सिकटिया, मऊ में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान फैसिलेशन सेन्टर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक कराया जायेगा। मतदान के दौरान उक्त फैसिलेशन सेन्टर पर आयोजित पोस्टल बैलेट से मतदान के दौरान माननीय अध्यक्ष/मंत्री समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल स्वयं अथवा अपने-अपने प्रतिनिधियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।