नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया वाहनों की सघन तलाशी अभियान।

 

 

पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाने के दिए निर्देश।

 

मऊ।  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे। तलाशी अभियान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के आकलन के साथ ही वाहनों में लगे काले फिल्म को भी उतारने का कार्य किया गया। नगर के गाजीपुर चौराहे पर एआरटीओ कहकसा खातून एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा था, तभी मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे एवं तलाशी अभियान के साथ ही साथ चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था के संदर्भ में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के दृष्टिगत संदेहास्पद एवं काली फिल्म लगे वाहनों की सघन जांच अवश्य करने के निर्देश एआरटीओ को दिए। साथ ही इस अभियान को पूरे चुनावी प्रक्रिया के समाप्ति तक लगातार चलाए रखने को भी कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *