रिपोर्ट:-संजीव राय
प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारियों को आसान एवं स्पष्ट तरीके से साझा करने के दिए निर्देश।
मऊ। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का चुनाव पूर्व प्रथम प्रशिक्षण कार्य आज दिनांक 24 अप्रैल को जनपद मुख्यालय स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद के अलावा प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियां को भी साझा किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी कार्मिकों को पूरी तन्मयता एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, जिससे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कार्मिकों को चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के भी निर्देश दिए।ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 3160 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कुल आवश्यकता का 130% है। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य दो पारियों में संपन्न होगा, जिसमें प्रत्येक पाली में 790 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों से भी प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारियों को आसान एवं स्पष्ट तरीके से समझाने के निर्देश दिए। पूरे प्रशिक्षण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को भी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण देने हेतु 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों को अगले दिन अवश्य प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में एफ.आई.आर. दर्ज करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी श्री उमेश तिवारी सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।