रिपोर्ट यूपी क्राइम रिपोर्टर कृष्ण जीत यादव
यादगर बनेगी शोभायात्रा
कौशाम्बी… भारतीय संविधान के जनक एवं आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता अनुसूचित जाति जनजाति व पिछडी जाति महिलाओं के मुक्तदाता भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयन्ती पर विशेष शोभायात्रा ग्राम प्रधान हर्रायपुर राम प्रकाश उर्फ बल्ला के अगुवाई मे निकाली गयी । ग्राम प्रधान ने पूरे मनोयोग से राष्ट्र निर्माता की शानदार शोभायात्रा निकाल कर एक मिशाल कायम की है । शोभायात्रा डीजे की धुन मे घोड़ सवारों के साथ चित्तापुर गांव से चलकर फकीराबाद, भगौती गंज, के रास्ते निकलकर सब्जी मंडी बाजार पहुंची जहां शोभायात्रा के स्वागत मे लोग जगह जगह स्वल्पाहार जलपान की व्यवस्था किए थे। बाजार से निकल शोभायात्रा पुनः बाबा साहब अम्बेडकर पार्क हर्रायपुर पहुंची । शोभायात्रा में रहे शिवबाबू केशरवानी, प्रदीप सिंह ,शरद राव,डॉ एस पी सिंह रामकिशन हॉस्पिटल , अतुल योगी,विनय कुमार,विनोद राव,अनूप सिंह,स्वयं प्रकाश,डॉ सुरेश सैकड़ो लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने शोभायात्रा मे शामिल लोगो से कहा विश्व के परम ज्ञानी बोधिसत्व महामानव महान अर्थ शास्त्री सिम्बल आफ नालेज क्रांति सूर्य कमल के बादशाह डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आप सभो लोगों को कोटि कोटि नमन धन्यवाद