व्यक्तिगत दौरे पर आए मुख्य सचिव जी का दिन भर रहा व्यस्त कार्यक्रम।

रिपोर्ट:-संजीव राय 

 

गौआश्रय स्थल कुतुबपुर पहुंचकर की गौ माता की पूजा अर्चना एवं गो सेवा।

 

मऊ।  आज जनपद में मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी का व्यक्तिगत दौरे का व्यस्त कार्यक्रम रहा। अपने निकटतम संबंधी की तेरहवीं में आए मुख्य सचिव जी ने अपनी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय,आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल परिसर स्थित पार्क, पंचायत भवन एवं अमृत सरोवर का अवलोकन करने के साथ ही भिटिया स्थित ब्रह्म बाबा के दर्शन एवं कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक स्थल का भी अवलोकन किया। प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर खिरिया पहुंचकर मुख्य सचिव महोदय ने बच्चों के साथ संवाद किया।एक अध्यापक के रूप में बच्चों को भी अपने अनुभव से रूबरू कराया। इसके अलावा उन्होंने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। अमृत सरोवर में कराए गए कार्यों को देखकर मुख्य सचिव प्रसन्न नजर आए। साथ ही उन वृक्षों का भी अवलोकन किया जिनको उन्होंने पूर्व में लगाया था। अपने द्वारा लगाए गए हरे भरे वृक्षों को देखकर मुख्य सचिव बहुत ही गदगद हुए। इस दौरान पंचायत भवन में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी संवाद किया तथा उन्हें हर प्रकार की शासकीय मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पंचायत भवन में एक लाइब्रेरी की स्थापना करने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देश भी दिए। इसके पूर्व मुख्य सचिव जी द्वारा ब्रह्म बाबा स्थान एवं शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनपद में अपने प्रवास के अंतिम चरण में उन्होंने गौ सेवा की भावना से ग्राम पंचायत कुतुबपुर स्थिति गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना कर गोवंशों को गुड एवं फल भी खिलाएं। गौशाला में अच्छी व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जनपद में स्थित समस्त गौशालाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए समस्त गौशालाओं में गेहूं की कटाई के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में भूसे की खरीद पूर्व में ही कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही दान द्वारा भी अधिक से अधिक भूसा प्राप्त करने के प्रयास करने को भी कहा। गौशालाओं के भुगतान की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने बजट उपलब्ध होने पर प्रतिमाह समस्त भुगतान करने के निर्देश दिए, जिससे समय से गौशालाओं में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशालाओं का भौतिक सत्यापन कर हर हाल में महीने की 5 तारीख के पूर्व ही कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे प्रतिमाह समय से भुगतान किया जा सके।इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 11 लाख 50 हजार से भी ज्यादा निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं, जिसमें से लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा गोवंश को सहभागिता के माध्यम से संरक्षित किया गया है, जिसके लिए प्रति माह ₹900 प्रति गोवंश के हिसाब से सरकार संबंधित व्यक्ति के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित करती है। इस दौरान जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे,मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *