रिपोर्ट:-संजीव राय
शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश संरक्षित करने के दिये निर्देश
मऊ। आज जनपद हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी शेषमणि पाण्डेय विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम.एम. प्रसाद ने बताया कि जनपद में पुराने और नए कुल 52 आश्रय स्थलों में कुल 5056 आवारा पशुओं को संरक्षित किया गया है। इसके अलावा सहभागिता योजना के तहत 437 पशुओं को लोगों के माध्यम से संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से 31 मार्च 2023 तक अभियान चलाते हुए कुल 432 गोवंश संरक्षित किए गए। समीक्षा के दौरान पर्याप्त धन उपलब्ध होने के बावजूद पिछले 2 माह का भुगतान न होने पर नोडल अधिकारी ने भौतिक सत्यापन के उपरांत तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं का शत प्रतिशत ईयर टैगिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने सड़कों एवं खेतों में घूमने वाले आवारा पशुओं को निकटतम गौ आश्रय स्थलों में तत्काल संरक्षित करने के भी निर्देश दिए। सुपुर्दगी वाले कुछ जानवरों के मरने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पशुओं के मरने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।जनपद में नए समस्त संचालित गो आश्रय स्थलों पर समस्त मूलभूत आवश्यकताएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए। गेहूं की कटाई को देखते हुए उन्होंने आवश्यक मात्रा में भूसे की खरीद करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम.एम. प्रसाद, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।