अनियंत्रित बोलोरो की टक्कर मरने से वृद्धा की हुई मृत्यु
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ विमल कुमार की रिपोर्ट
आपको को बता दें कि आज दोपहर करीब 11:50 से 12:00 के बीच कौशाम्बी के सल्लाहपुर जूनियर हाईस्कूल के सामने धनी राम वर्मा अपने कुछ निजी काम से गए थे। तभी अचानक रोड क्रास कर रहे तभी तेज रफ़्तार से आ रही बोलोरो ने उड़ा दिया परिजनों का कहना है कि बोलोरो चलने वाले पुलिस थे । और टक्कर मार का उड़ा दिए और उन्हें उठा कर स्वरूप रानी हॉस्पिटल में ले के गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाड़ी का नंबर UP73X8306 हैं। जिसका टक्कर मरने का पूरा विडियो सीसी टीवी कैमरे में कैद है । आपको बता दे की परिजनों का कहना हैं कि गाड़ी पुलिस की है ।
अब बात यह आती हैं कि पुलिस के गाड़ी के टक्कर मरने से धनी राम वर्मा की मृत्यु हो गई है। अब आला अधिकारियों की क्या कार्यवाही होती हैं।