रिपोर्ट:- संतोष विश्वकर्मा
मऊ- मुहम्मदाबाद गोहना:- संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दो दिवसीय 44 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह दिनांक 21 मार्च 2023 दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के ही मुख्य शास्ता डॉ.आर.एन.यादव जी थे । मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल में आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ प्रतिभाग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो इस क्रीड़ा समारोह में स्थान नहीं पाया है उसे दुगनी मेहनत से प्रयास करना चाहिए आगे उसे सफलता अवश्य मिलेगी। इस क्रीड़ा समारोह के छात्र चैंपियन अरुण कुमार यादव और छात्रा चैंपियन संगीता यादव बनीं। छात्राओं की 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ज्योति साहनी, द्वितीय रेनू चौहान एवं तृतीय स्थान मुस्कान गुप्ता और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान संगीता यादव द्वितीय स्थान रेनू चौहान, तृतीय स्थान ज्योति साहनी ने प्राप्त किया। छात्रों की ऊंची कूद में प्रथम स्थान विकास चंद, द्वितीय स्थान आकाश यादव, तृतीय स्थान अंचल यादव और छात्राओं की ऊंची कूद में प्रथम स्थान आंचल यादव, द्वितीय स्थान संगीता एवं तृतीय स्थान प्रीति यादव ने प्राप्त किया ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.हूर तलअत ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए सभी के प्रति मंगल कामनाएं ज्ञापित किया । क्रीड़ा समारोह के संयोजक डॉ. राजमणि यादव ने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉ. राकेश कुमार ने किया।
समारोह में डॉ. प्रहलाद राम, डॉ. कमलेश ,डॉ.जगदेव, डॉ. मनोज ,डॉ. मीता सरल,डॉ मनोज कुमार वर्मा,डॉ. दिनेश यादव, डॉ. अब्दुल क़य्यूम शमसी , ,डॉ.राजमणि यादव, डॉ. दिवाकर यादव, डॉ. अतुल पांडेय,डॉ चन्द्र कांतदत्त , डॉ. शादाब अहमद खां,डॉ. अमृता तिवारी, डॉ. प्रभा, डॉ. दिलीप, डॉ. संदीप, डॉ. शिव प्रताप, डॉ. अभिनय, डॉ. राजकमल आदि समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।