रिपोर्ट:- संतोष विश्वकर्मा
जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय में अधिवक्ता श्री संतोष श्रीवास्तव के साथ विपक्ष के मुवक्किल द्वारा विवाद हो गया । अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उप जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा आज दिनांक 17.03.2023 को में वादों की सुनवाई चल रही थी। मुकदमा रमावती बनाम दुलारे धारा 116 उ०प्र०रा०सं० मौजा वलीदपुर की पेशी हुई जिसमें लेखपाल द्वारा तैयार किये गये फाट पर बहस अधिवक्तागण कर रहे थे। इसी दौरान प्रेमशंकर यादव पुत्र दीपचन्द यादव ग्राम वलीदपुर, अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव से नोक-झोक करने लगा। तथा काफी आक्रामक होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करके न्यायालय की गरीमा को ठेस पहुॅचाने का कार्य किया। अधिवक्ता समुदाय के विरोद्ध करने पर उपरोक्त प्रेमशंकर यादव पुत्र दीपचन्द यादव ग्राम वलीदपुर अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव को धमकी देते हुए भाग निकला।