ब्यूरोचीफ एस कुमार प्रयागराज
दिनांक 15/03/2023 को प्रकाश में आए अभियुक्त 1. मो0 शालू पुत्र स्व0 पप्पू निवासी पानी टंकी के बगल हण्डिया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज,हालपता जगदीशपुर पूरे चन्दा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष 2. रोहित कुमार तिवारी पुत्र स्व0 करुणाशंकर तिवारी निवासी जगदीशपुर पूरे चन्दा थाना थरवई प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.03.2023 को थाना शिवकुटी क्षेत्रान्तर्गत कर्जन पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से लूट के 02 एन्ड्रायड फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
(s. कुमार ब्यूरो चीफ प्रयागराज)