तहसील ब्यूरो मनदीप यादाए
आज कौशाम्बी जनपद में समस्त ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मी निविदा संविदा कर्मचारी द्वारा 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर 16और 17 मार्च को करेंगे मौजूदा ऊर्जा कर्मियों ऊर्जा निगम का एकीकरण करने की मांग कर रहे थे और कर्मियों का कहना था कि उनकी जो मांगे हैं उन्हें तत्काल लागू किया जाए अन्यथा समस्त ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मी निविदा संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे इस हड़ताल में जनपद के सभी उर्जा कर्मी मौजूद रहे।
Sभारत24news
चायल ब्यूरो मन्दीप यादव की रिपोर्ट