उमेश पाल हत्याकांड: पढाई के लिए अतीक के बेटे असद को जाना था विदेश, बन गया मोस्ट वांडेट

प्रयागराज यूपी क्राइम रिपोर्ट कृष्ण जीत यादव 

अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद को लंदन पढ़ने के लिए जाना था। वहां के कॉलेज से उसे ऑफर लेटर भी मिल गया था, लेकिन पिता की आपराधिक छवि के कारण उसका पासपोर्ट नहीं बन सका। न तो वह विदेश जा सका और न ही पढ़ाई पूरी की। उमेश पाल मर्डर केस में उसने कमान संभाली और अब यूपी पुलिस के लिए वह मोस्ट वांटेड बन गया है। 50 हजार इनामी असद को गिरफ्तार करने के लिए एडीजी एसटीएफ ने प्रयागराज में कैंप किया है।

*सात यूनिवर्सिटी से मिला था पत्र*

अतीक अहमद ने अपने तीनों छोटे बेटों को जरायम की दुनिया से दूर रखने के लिए प्रयागराज से दूर स्कूल में दाखिल कराया। अतीक के तीसरे बेटे मो. असद ने डीपीएस लखनऊ से इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। वह लंदन जाकर विधि की पढ़ाई करना चाहता था। परिजन भी चाहते थे कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहे। इसलिए उसके लंदन जाने का इंतजाम शुरू किया। असद ने लंदन में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, किंगस्टन यूनिवर्सिटी और द यूनिवसिटी ऑफ केंट समेत अन्य में दाखिले के लिए आवेदन किया। सात यूनिवर्सिटी से उसे दाखिले के लिए पत्र भेजे गए।

*खुल्दाबाद और धूमनगंज थाने से हुआ निरस्त*

इस बीच मो. असद ने अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। पहले चकिया स्थित उस मकान के पते पर आवेदन किया, जिसे पीडीए की टीम जमींदोज कर चुकी है। सत्यापन के लिए खुल्दाबाद थाने में फाइल पहुंची, लेकिन पुलिस ने सत्यापन के दौरान लिखा कि अतीक अहमद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उसके अपराध में बेटों की भी संलिप्तता है। ऐसे में पासपोर्ट का आवेदन निरस्त हो गया। असद अपने ननिहाल में रहने लगा था। उसने दूसरी बार ननिहाल के पते से आवेदन किया। इस बार धूमनगंज थाने की पुलिस को रिपोर्ट लगानी थी, लेकिन यहां से भी काम नहीं बना। पासपोर्ट न बनने से असद के लंदन जाने का मामला फंस गया। वह विदेश न जा सका। इस घटना के कुछ माह बाद ही उमेश पाल की हत्या की साजिश से लेकर ऑपरेशन को लीड किया। फरार असद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *