रिपोर्ट संदीप वर्मा
सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया को पूछताछ में कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के एक्शन को बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है। आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। AAP दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय पर धरना भी देगी। AAP के इस एलान के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
*सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त*
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के एलान को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की टीमों के अलावा सुरक्षाबलों की 25 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है। खासतौर से जांच एजेंसी के मुख्यालय और उससे संबंधित जगहों पर सुरक्षा को और पुख्ता बनाया गया है। इतना ही नहीं सभी जिलों को अपने-अपने इलाके में चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं और एहितयातन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने को कहा गया है।