शौक बड़ी चीज है: एक लाख की स्कूटी के लिए 1 करोड़ रुपए का VIP नंबर; बोली अभी फाइनल नहीं

हिमाचल प्रदेश

रिपोर्ट संदीप वर्मा

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के सेब बाहुल्य इलाके कोटखाई में किसी मंहगी कार के लिए नहीं बल्कि साधारण दोपहिया वाहन स्कूटी पर वीआईपी नम्बर हासिल करने के लिए इस कदर होड़ मची है कि इसकी नीलामी में पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। स्कूटी के नंबर HP 999999 के लिए रिजर्व प्राइस 1000 रुपअ से शुरू हुई बोली एक करोड़ रुपए पार कर गई है। खास बात यह है कि अभी भी स्कूटी बिकी नहीं है, कल यानी शुक्रवार शाम पांच बजे तक बोली लगनी है। जिसके बाद कोटखाई के एसडीएम इसे फाइनल करेंगे।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोटखाई में वीआईपी नंबर के लिए अब तक कुछ 26 लोगों ने बोली में दिलचस्पी दिखाई है। इसमें एक बोली एक करोड़ 11 हजार रुपए पहुंच चुकी है। स्कूटी के कई और भी नंबर नीलामी की फेहरिस्त में हैं। इनमें HP 990009, HP 990005, HP 990003 नम्बरों को हासिल करने के लिए क्रमशः 21 लाख, 20 लाख और 10 लाख रुपए की बोली लग चुकी है। ज्यादा लोगों की नजरें HP 999999 पर लगी हैं और इसके लिए एक करोड़ से अधिक रकम तक देने को तैयार हैं।

मालूम हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय वीआईपी नम्बर की बोली आमंत्रित करता है। नंबर हासिल करने के लिए ऑनलाइन बोली होती है। HP 999999 नंबर क्षेत्रीय पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण कोटखाई के लिए है। यूं तो HP 99 कोटखाई का नंबर है जबकि नंबर प्लेट 9999 है जो मिलकर HP 999999 बनता है। हिमाचल में ऐसा पहली मर्तबा हुआ है कि स्कूटी के लिए बोली की अधिकतम रकम एक करोड़ पार कर गई हो। ऐसे में सब कोई हैरान है कि एक लाख की स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए बोली एक करोड़ रुपए पार कर गई है।

हिमाचल परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक हिमेश नेगी ने बताया कि जुब्बल व कोटखाई के आरएलए को लेकर पहली बार सीरीज जारी हुई है। इस दौरान स्कूटी के लिए बोली शुक्रवार शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को बोली बंद होने के बाद ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से नंबर की अलॉटमेंट होती है। इसके तीन दिन के भीतर राशि जमा करानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *