रिपोर्ट शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा प्रयागराज
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गड्ढा मुक्त योजना में भी अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार हुआ।क्षेत्र मे सड़क निर्माण कार्य के नाम पर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति कर दी गई । उरुवा ब्लॉक के लेहड़ी वाया औंता संपर्क मार्ग के अमिलिया कलां में नहर पर लगभग 200मीटर सीसी रोड स्वीकृत हुई थी।और सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा महज खानापूर्ति की गई। ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण में लीपापोती की गई है। बता दें कि उक्त सीसी रोड को बने अभी एक या डेढ़ महीने हुए हैं ।और गिट्टियाँ उधड़ने लगी है। और कुछ जगह तो अभी से ही डामर लगा दिया गया है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कराकर मानक के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।