आजमगढ़ः तमसा नदी में कूद कर पीडब्ल्यूडी के जेई ने दी जान…
Sभारत NEWS P
December 17, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
आजमगढ़। शहर के बैठौली बाईपास स्थित तमसा नदी पुल से शनिवार की सुबह लोेक निर्माण विभाग के जेई सईदुल्लाह खान ने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर तालनरजा गांव के रहने वाले थे और सिधारी में परिवार के साथ रहते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, शाहदुल्लाह खान लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड में जेई के पद पर तैनात थे और परिवार के साथ शहर के सिधारी मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. सुबह वह घर से टहलने की बात कहकर निकले थे. अचानक बैठौली पुल से उन्होंने तमसा में छलांग लगा दी. यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकाला. शिनाख्त होने के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी. जेई ने यह कदम किस कारण उठाया यह ज्ञात नहीं हो सका है. बलरामपुर चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. उनके गांव से परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.