ब्यूरो चीफ संजय सिंह आजमगढ़
Sbharat NEWS November 14, 2022
निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात चोरों ने पूर्व बीडीसी सदस्य के घर पर धावा बोलकर एक लाख रुपए सहित लाखों के जेवर समेट कर फरार हो गए। जानकारी मिलने को मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल, थाना क्षेत्र निजामाबाद के घूरीपुर गांव में पूर्व बीडीसी रहमान के घर मकान के ऊपरी तले पर बने दो कमरों में एक कमरे में रखी अलमारियों बेड और बक्से को तोड़कर चोर लगभग एक लाख नगदी, एक हार, 2 अंगूठी चुरा ले गए।
बीती रात चोर छत पर पहुंचे और सीढ़ी के दरवाजे को अंदर से बंद कर आराम से बिना ताला बंद कमरे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी और पेटियों को तथा बेड को खंगाल डाले। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव, इंस्पेक्टर अशोक दत्त त्रिपाठी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दिया है।