रिपोर्ट चंद्रकांत तिवारी मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना शमशाबाद गाँव की रिया सिंह ने बिहार पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है बिहार न्यायिक सेवा में 13 वी रैंक पाने के बाद बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है बताते चले की जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इंद्रदेव सिंह की पोती है इनके पिता हरिनारायण सिंह उत्तर प्रदेश सरकार मे डिप्टी डायरेक्टर एग्रिकल्चर के पद पर तैनात है रिया बनस्थली राजस्थान से कार्पोरेट ला का 5 वर्ष का कोर्स करने के बाद न्यायिक परीक्षा की तैयारी में जुट गई
रिपोर्ट चंद्रकांत तिवारी