मोहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत पावन पवित्र धरती देवलास के विश्वकर्मा मंदिर पर श्री भगवान विश्वकर्मा जी मेला महोत्सव का आयोजन हुआ

रिपोर्ट अनिल कुमार विश्वकर्मा

मऊ जिले के तहसील मोहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत पावन पवित्र धरती देवलास के विश्वकर्मा मंदिर पर श्री भगवान विश्वकर्मा जी मेला महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें पुरुष महिलाएं और बच्चों ने घर परिवार और समाज के सुख समृद्धि के लिए पूजन अर्चन किया | श्री विश्वकर्मा भगवान जी के मेले महोत्सव में आजमगढ़ से आए पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा मुख्य अतिथि रहे और उनके साथ राजेश विश्वकर्मा शशिकांत विश्वकर्मा रजनीश विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा (प्रधान) भीमपुरा, सी एल विश्वकर्मा बलिया, विश्वकर्मा मंदिरभीटी मऊ से आशीष विश्वकर्मा श्री संतोष विश्वकर्मा चौधरी तथा अन्य पदाधिकारी गण, डुमरी विश्वकर्मा मंदिर मर्यादपुर से श्री रामाधार विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा श्री बेचू विश्वकर्मा के विश्वकर्मा मंदिर लालगंज आजमगढ़ से श्री नंदलाल विश्वकर्मा मुहम्मदाबाद गोहना से अनिल विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा अच्छेलाल विश्वकर्मा उमेश विश्वकर्मा मशहूर भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा तथा दूर दराज से आए हुए विश्वकर्मा बंधुओं का देवलास मंदिर के अध्यक्ष श्री नगीना विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष श्री विपिन विश्वकर्मा संरक्षक श्री हरेंद्र विश्वकर्मा , श्री संजय, श्री सतीश, श्री हरीनाथ ,श्री जीउत Drश्यामलाल ,श्रीरामलखन ,संचालन कर्ता बलवीर विश्वकर्मा,राजू , हरी प्रसाद,सोनू, रामनयन, पुजारी संजीत विश्वकर्माऔर कार्यकर्ता गण पुष्पाहार पहनाकर सबका स्वागत अभिनंदन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *