मऊ
रिपोर्ट सोनू शर्मा
मऊ अभी अभी जनपद के रानीपुर थानाअंतर्गत ग्राम सभा बभन पूरा (पलीगढ )निवासी अश्वनी पाण्डेय 23 पुत्र राजवंत पाण्डेय को बदमाशो ने गोली मारकर फरार होने कि सूचना मिल रही हैं इस बाबत एस ओ रानीपुर ने बताया कि घायल को गोली बाएं हाथ व कंधे में लगी हैं, उन्हें बी एच यू के लिए रेफर कर दिया गया हैं और इस घटना की तफ्तीश जारी हैं।