पीडी खातो के बिल कोषालय से सीधे पास करने का फैसला स्वागत योग्य – धर्मेन्द्र गहलोत

रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा

सिरोही(राजस्थान) 

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के पीडी खातों के बिल कोषालय स्तर पर ऑटो पास करने के निर्णय पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला का संगठन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षक हित में लिए गए फैसले का स्वागत किया है।

शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रदेश में पी.डी.हैड में कार्यरत शिक्षकों के वेतन की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। प्रतिमाह वेतन के लिए शिक्षक तरस गये हैं। कभी दो-दो माह से पहले शायद ही वेतन नसीब हुआ। जिससे बैंक से ऋण लेने वाले शिक्षकों को किश्त के साथ ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है जिससे आर्थिक भार बढ़ रहा था। संगठन द्वारा पी.डी. हैड के शिक्षकों के वेतन प्रतिमाह करने सहित एकमुश्त बजट आवंटित कर व्यवस्था सुधारने के लिए राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी.ड़ी.कल्ला, मुख्य सचिव, शिक्षा निदेशक, वेतन विसंगति निराकरण समिति के अध्यक्ष खेमराज चौधरी के समक्ष कई बार ज्ञापन देकर पी.डी.के शिक्षकों की व्यवस्था को सुधारने की मांग का अब सरकार द्वारा कोषालय से सीधे ही पी.डी.खातों के बिल पास हो सकेंगे। जिससे शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था में काफी हद तक समस्या का ठोस समाधान पर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ज्ञात रहे जिला एवं राज्य सरकार स्तर पर भी संगठन ने सरकार को भेजे जाने वाले हर बार के प्रस्तावों में यह मांग प्रमुखता से रखी हुई थी। इससे पूर्व शिक्षकों एवं कर्मचारियों के टी.ए. बिल भी कोषालय से सीधे पास करने के गहलोत सरकार के फैसले से सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वर्षों से बकाया बिलों का भुगतान होने से काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकी। अब पी.डी. हैड के प्रदेश भर के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के बिल कोषालय से ऑटो पास करने का कोष एवं लेखा के निदेशक के आदेश के बाद ही पी.डी. हैड के शिक्षकों में राज्य सरकार के इस फैसले पर खुशी देखी जा रही है क्योंकि अब न तो बजट पास करने का व्यवधान ही समाप्त हो जाएगा। मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, सभाध्यक्ष अयूब हुसैन, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, महामंत्री रामबाबू सिंह, डॉ.हनवंत सिंह मेड़तिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम आचार्य, जय किशन पंचारिया, निहाल सिंह, महिला मंत्री प्रीती गुर्जर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, संभाग महामंत्री नवनारायण शर्मा, नरेंद्र परिहार, शंकर सिंह राजपूत, ब्रजमोहन मीणा, बालकृष्ण मीणा, दिनेश शर्मा, देवदत्त पाठक, देवेश खत्री, इनामुल हक कुरैशी, छगन लाल भाटी, इंद्रमल खंडेलवाल, विनोद नैनावत, मनोहर सिंह चौहान, सत्यनारायण बैरवा ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *