मंजुल मयंक प्रेरणा सभा के सलाहकार बने – सँगम त्रिपाठी

 

  पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) 

हिंदी प्रचार प्रसार में राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में एक रत्न और शामिल हो गया है। कवि संगम त्रिपाठी ने फिरोजाबाद के कवि मंजुल मयंक को प्रेरणा हिन्दी सभा का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रेरणा संस्था के संस्थापक संगम त्रिपाठी ने बताया कि कवि मंजुल मयंक राष्ट्रीय मंचो के वरिष्ठ कवि हैं सन् 1978 से लगातार सारे देश मे काव्य पाठ कर रहे हैं। सन् 1980 से आकाशवाणी पर अनवरत इनकी रचनाएं प्रसारित हो रही है। सैकड़ो बार राष्ट्रीय टी वी चैनलों पर कार्यक्रम दे चुके हैं।

काव्य कला सेवा संस्थान ( रजि०) सीतापुर द्वारा काका हाथरसी काव्य पुरुस्कार सहित सैकड़ों सम्मान एवं पुरुस्कार इन्हें प्राप्त हो चुके हैं साथ ही तमाम पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन हो रहा है।

कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि ऐसे ख्याति प्राप्त रचनाकार के प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल होने पर संस्था को ऊर्जा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *