काव्य कोर्नर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट
पिण्डवाड़ा(राजस्थान)
विश्व कीर्तिमान प्राप्त साहित्य कला संस्कृति धारक आभासी पटल ‘द मैजिक मैन एन चंद्रा’के ‘दिल से दिल तक’ कार्यकम में चर्चित राष्ट्रीय साहित्यकार राजपाल यादव ‘राज’ की सुपुत्री मिसेज़ इंडिया डीएमवी एवं मिस फ़ोटोजेनिक-2022(यूएसए) इंदु भाटिया का शानदार साक्षात्कार चर्चित ऐंकर सोनाली बोस द्वारा कल लिया गया जिसे देश विदेश के लगभग 750 से अधिक लोगों ने लाइव देखा।इस अद्भुत कार्यक्रम से देश के नामचीन साहित्यकार कवि शिक्षाविद एवं मीडिया पर्सन भी जुड़े रहे।अभी तक दो हज़ार से अधिक लोग इस कार्यक्रम को देख चुके हैं।
मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार काव्य कोर्नर फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि गत जुलाई अगस्त में वर्जीनिया यूएसए में रह रही दो बच्चों की माँ इंदु भाटिया ने मिसेज इंडिया डीवीएम-2022 का ख़िताब जीतकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया था उसके बाद उन्होंने मिस फोटोजेनिक 2022 का भी ख़िताब हासिल किया और मिसेज इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में टॉप पाँच में स्थान बनाकर 2023 के शुरू में भारत में होने वाली मिसेज इंडिया 2023 प्रतियोगिता के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इंदु भाटिया ने कहा कि सवा घंटे चले इस रोचक संवाद में इंदु ने ऐयर होस्टेस बनने से लेकर यूएसए में रियल्टर व सौंदर्य प्रतियोगिता तक के अपने सफ़र की सक्सेस स्टोरी के अनेक पहलुओं को उजागर किया।धनबाद(झारखंड) में स्कूली शिक्षा और कोलकाता यूनिवर्सिटी से इंग्लिश आनर्स से ग्रैजूएशन और कोल इंडिया में पिता के साथ अनेक स्थानों पर स्थानांतरण से अलग अलग जगह का अनुभव उनके इस मुक़ाम में सहायक रहा ।पर्सनल और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी का सामंजस्य भी इसमें सहायक सिद्ध हुआ।इंदु ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान दूसरे प्रतिभागियों का विपरीत परिस्थितियों में भी मनोबल देखकर उसका भी आत्मविश्वास बढ़ा और उसने सभी राउंड पार करते हुए सफलता हासिल की।अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता के साथ साथ पति लोकेश भाटिया(बॉबी), दो बच्चों रणवीर और रेहान ,सास ससुर और अपने ट्रेनर आयोजक एवं मित्रों को दिया है।उनका कहना है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास हो तो कठिन से कठिन मुक़ाम को भी हासिल किया जा सकता है।। मीडिया प्रभारी के अनुसार इस लाइव शो के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यंग्यकार हरीश नवल ,मैजिक मैन नरेश चंद्र जोशी ,नीता जोशी, डा. दमयंती शर्मा, सोनिया सोनम अक्स ,शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा,साहित्यकार वीणा अग्रवाल ,डा पूजा गंगानिया, राजेश प्रभाकर ,मोनिका शर्मा, शिल्पा वर्मा ,अलका शर्मा ,श्याम नारायण यादव, राजेंद्र निगम राज, रश्मि अभया ,सरोज शर्मा ,भारती पूजा भारद्वाज, सुषमा गर्ग ,जयदेव पंड्या, पूनम श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, रजनीश गोयल, अर्पणा थपिलयाल, रश्मि चिकारा ,चाँदनी केशरवानी आदि सैंकड़ों साहित्यकारों ने सुंदर सुंदर टिप्पणियाँ देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।सोनाली बोस ने अपने मधुर अंदाज़ में संचालन से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।