- एकल अभियान के प्रशिक्षण के दौरान सभी आचार्यों को समग्री का कराया गया वितरण कोराओं तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र की धनराजी देवी महिला डिग्री कॉलेज १० दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया । जानकारी के अनुसार कोराओं संच और बड़ोखर संच के आचार्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । जहाँ पर सभी आचार्यों को १० दिन रहकर प्रवास करते हुए प्रशिक्षण लेना है । प्रशिक्षण के दौरान तीसरे दिन सभी आचार्यों १० सामग्री वितरण कराया गया । इस औसर पर अंचल अभियान प्रमुख नागेश्वर सिंह, संच प्रमुख राजबहादुर कुशवाहा, संच प्रमुख सतीश कुमार द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।।
एकल अभियान के प्रशिक्षण के दौरान सभी आचार्यों को समग्री का कराया गया वितरण
