- मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट
पिण्डवाड़ा राजस्थान
भारत माता अभिनंदन संगठन जिला-अम्बेडकर नगर इकाई द्वारा भारत माता अभिनंदन महोत्सव एवं,शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर पुनः एक बार फिर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक देश विदेश से कवियों ने अपने-अपने अतुलनीय कविताओं/रचनाओं से
भारत माता का अभिनंदन करते हुए समाज के भविष्य निर्माता शिक्षकों के गौरव गरिमा और सम्मान को बढ़ाया।
मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस सम्मेलन में मंच की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री,भारत माता अभिनंदन संगठन)ने की। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मनजीत कौर “जीत”जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष,नन्द साहित्य मंच, हरियाणा)तथा विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार पाठक जी रहें।इस विशाल कवि सम्मेलन मंच का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी जी ने की। मंच की शुरुआत कवि पीयूष राजा के मां सरस्वती वंदना से किया गया।
मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस सम्मेलन में निम्नलिखित कवियों ने अपने-अपने अतुलनीय कविताओं से मंच को शोभायमान किया-
चंद्रभान शर्मा चंचल ,विनोद कुमार शर्मा “आनंद” -अलवर ,राजस्थान , डा अम्बे कुमारी, बोधगया, बिहार
डॉ सुरेश चतुर्वेदी “सुमनेश”नमक कटरा भरतपुर राजस्थान
डॉ. ऋचा शर्मा, करनाल (हरियाणा) नीतू रानी पूर्णिया विहार ,रश्मि सिंहा “शैलसुता” आटवा -कनाडा,विजयव्रत कंठ समस्तीपुर बिहार,कवि होरी लाल विनीता प्रतापगढ़
कवि सुरेन्द्र कुमार जोसी देवास मध्यप्रदेश ,सचिन लोधी, नरसिंहपुर मध्यप्रदेश ,तस्लीमफातिमा ,हनमकोंडा-तेलंगाना
प्रवेश अकेला आगरा ,अक्षयलाल भारद्वाज ,मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब ,प्रकाश रामचंद्र क्षीरसागर गोवा ,कविता मोटवानी
गुरुदीन वर्मा जी -राजस्थान,वीना गोयल जी (प्रदेश प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन,डा.अशोक जाटव”राही” भोपाल(मध्यप्रदेश),कुमार विशु ,जनपद देवरिया,सपना अग्रवाल यू पी ,नमिता गुप्ता मानसी आदि। मंच के सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन में सम्मिलित सभी साहित्यकारों का स्वागत वन्दन और अभिनंदन किया।