प्रयागराज
फतेहपुर रोड से बिहका उर्फ़ पुरमुफ़्ती की तरफ जाने वाली रोड पर नाली की साफ सफाई ना होने से रोड पर गन्दा वा बदबू दर पानी रोड पर भर जाता है जिससे आने जाने वाले रहाँगीर को हो रही दिक्कत। इस विषय को लेकर पास पड़ोसी मे रोज झगड़ा होता रहता है जब यह खबर s भारत 24 न्यूज़ चैनल कि टीम को मिली तो मौके पर पाया गया की नाली की साफ सफाई कई दिनों से नही हो रही है जिसे यह गन्दा वा बदबूदार पानी पुरी सिलिंग पर आ कर भर जाता है और झगड़ा का माहौल खड़ा हो जाता है।
ग्राम प्रधान से फोन पर बात करने पर उन्होंने बातया की 12 की आबादी में सफाई कर्मी कितना करें। जिसकी सूचना हम ए डी वो व वीडियो कई बार दे चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे हैं। धज्जिया जिम्मेदार खामोश अखिर कब तक जिम्मेदारो की नजर आएगी।
S भारत 24 न्यूज़ चैनल से ब्यूरो विमल शर्मा की खास रिपोर्ट