बुलंदी साहित्यिक संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन अपने पिछले 207 घण्टे के रिकॉर्ड को तोड़ा– विवेक बादल बाजपुरी

 

बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट

 पिण्डवाड़ा  राजस्थान

विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन कवि सम्मेलन जिसमें लगातार 300 घंटे तक कवि काव्य पाठ कर रहें है , बुलंदी संस्था ने अपने पिछ्ले वर्ष 207घंटे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ 250 घंटे का सफर सफलतापूर्वक पूरा किया। 

बुलन्दी संस्था के मीडिया प्रभारी के अनुसार संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने बात कि बुलंदी की समस्त टीम ने कार्यक्रम में अपने अपने कर्तव्य का बख़ूबी निर्वहन किया । कार्यक्रम का संचालन अनामिका चौकसे , सुरभि खनेडा़, अक्षिता रावत, अनामिका भट्ट, अमिता गुप्ता,सत्यार्थ दीक्षित, कशिश चौहान,नव्या गुप्ता,राविता चौहान,मातृका बहुगुणा, डॉ रानी गुप्ता, नीलेश कुमार, विकल बहराइच जी ने किया । इस कार्यक्रम में देश के ही नहीं अपितु विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई ।

  1. मीडिया प्रभारी के अनुसार इस कार्यक्रम में थाईलैंड से शिखा रस्तोगी जी , मनीष मानव अवतार जी कनाड़ा , नीति पूर्ण मंसि जी मारीशस, विद्या विचारती ईसुरी जी मारीशस, डॉ सोमनाथ काशीनाथ जी मारीशस, देवी राधिका विदेसी जी मारीशस, रेणुका चमन जी मारीशस,खेशिका धूरविन जी मारीशस,विभावरी जी आस्ट्रेलिया, संगीता चौबे जी कुवैत,अनीस अहमद जी सऊदी अरब, नेहा शर्मा जी आस्ट्रेलिया, सुमन जैन जी आस्ट्रेलिया, मंजुला ठाकुर जी ,नेकिता सिंह जी मारीसश ए पी भारद्वाज जी आस्ट्रेलिया,भावना कुंवर जी केलिफोर्निया, संदीप त्यागी जी वैशाली रस्तोगी जी जकार्ता इंडोनेशिया, कविराज बाबू जी मारीशस , गोवर्धन सिंह जी मारीसश, रोहित वशिष्ठ जी पुर्तगाल, डॉ सुभाष शर्मा जी ऑस्ट्रेलिया, विनीता तिवारी वाशिंगटन, मोनी विजय दोहा कतर, श्वेता सिंह उमा जी मास्को रूस,स्मृति त्रिवेदी भूषण कतर, इंदु नांदल जर्मनी, रचना श्रीवास्तव केलिफोर्निया, अनु बाफना दुबई ,लेखरानी राम-लखन मॉरीशस, दिव्या कूदोय मॉरीशस आदि कविगण इस महायज्ञ में शामिल हुए और इन सभी ने अपनी उत्कृष्ट रचना का काव्य पाठ किया। यह कार्यक्रम अपने 300 घण्टे के लक्ष्य की ओर अनवरत चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *