यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने भारतीय योग परम्परा विश्व शान्ति एवं मानव कल्याण का आधार स्तम्भ है। “वसुधैव कुटुम्बम” के उदघोष के साथ भारत ने सदैव अपने निस्सीम ज्ञान के प्रकाश से विश्व का पथ प्रदर्शन किया है।
मंत्री जी ने कहा पूज्य सदगुरु जी उसी महान सनातन परम्परा के सशक्त वाहक हैं। उनके साथ बेहद आत्मीय क्षण बिताना और अध्यात्म चिन्तन की विस्तृत चर्चा अदभुत अनुभव रहा।
s. kumar prayagraj (S भारत)