कौशाम्बी में मंझनपुर तहसील के सोंधिया ग्राम पंचायत में सोंधिया पुल के नाम से जाना जाता है किलनहाई नदी के ऊपर बना एक पुल जिसकी उम्र तकरीबन 100 साल है 100 साल पहले बने इस पुल की खासियत और बनावट अजीब है कौशांबी की धरती पर इस पुल के नीचे किलनहाई नदी बह रही है और पुल के बीचो बीच एक नहर बह रही है और बुजुर्गों की माने तो इस पुल के नीचे बीच में बने नहर से आज तक कोई रिसाव नहीं हुआ 70 वर्ष के बुजुर्ग भैयालाल ने बताया कि मेरी उम्र 70 से 80 वर्ष के बीच है और मेरे जो बुजुर्ग थे उन्होंने बताया था के जब पुल का निर्माण हो रहा था तो पुल बनाने वाले ने उसमें एक छिद्र बनाया था जिससे पानी की बूंदे धीरे धीरे टपकती थी लेकिन बाद में बहुत सारे मिस्त्री उस छिद्र को खोजें लेकिन उसको कभी ठीक नहीं कर सके आपको बता दें कि मंझनपुर के कौशांबी क्षेत्र में इस पुल की खूबसूरती और नक्काशी देखकर लोगों का मन प्रफुल्लित हो जाता है दूर दूर तक के लोग इस पुल को देखने आते हैं और इसकी खूबसूरती देखकर आश्चर्यचकित रहते हैं।
S भारत24 न्यूज़ से कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल त्रिपाठी के साथ मन्दीप यादव की रिपोर्ट