आज 20/08/2022 को बलीपुर टाटा ग्राम में चायल खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
जिसमें विभिन्न गांव से आए हुए प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया जिसमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500मीटर दौड़ और 3000 मीटर दौड़ का आयोजन तथा कबड्डी, वॉलीबाल लंबी कूद गोला फेंक बालक और बालिका दोनों वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें कबड्डी में शोयल प्ले चायल विजई रही वॉलीबॉल में पूरे अयोध्या तथा 100 मीटर दौड़ में सागर यादव 3000 मीटर में अखिल यादव लंबी कूद में सत्येंद्र सिंह पटेल इसी तरह बालिका वर्ग में भी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
बड़ा भव्य आयोजन रहा जिसमें ग्राम प्रधान बलीपुर टाटा BO PRD रमेश कुमार ब्लॉक कमांडर PRD नरेंद्र कुमार पांडे तथा संदीप कुमार पांडे निर्णायक तथा बलराम कुमार त्रिपाठी तथा आकाश पाल निर्णायक की भूमिका में थे तथा इस भव्य आयोजन में मुख्य भूमिका तीरथ भारतीय इंद्रमोहन तथा पीआरडी के
जवान गांव के तमाम लोगों ने लोगों ने सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
S भारत 24 न्यूज़ से
कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट