*पंचायत भवन मरदानपुर ग्राम प्रधान सुशील कुमार यादव की अगुवाई में हुआ झंडा रोहण*
ग्राम प्रधान सुशील कुमार यादव की अगुवाई किया गया झंडा रोहण।
झंडा रोहण होने के बाद ग्राम मे निकली यात्रा गांव के सभी लोगों के साथ कृष्णा शर्मा, चौधरी शर्मा, शुभम यादव, शिव दर्शन और राजा भैया और गांव के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे।
झंडा रोहण होने के बाद ग्राम प्रधान सुशील कुमार यादव ने गांव के विकास के बारे मे बताया और अच्छा बिकास करने के लिये दृढ़ संकल्प लिया।
*S भारत 24 से तहसील ब्यूरो विमल शर्मा की रिपोर्ट*