चायल तहसील के विभिन्न गांव में ध्वजारोहण और झंडा रैली निकाली गई जिसमें जनरल रैली में भव्य झांकियां

चायल तहसील के विभिन्न गांव में ध्वजारोहण और झंडा रैली निकाली गई जिसमें जनरल रैली में भव्य झांकियां भी जाएंगे बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की भांति बलीपुर टाटा गांव में मुख्य द्वार पर झंडारोहण किया गया

साथ ही हरदुआ ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर भव्य झंडारोहण किया गया और पंडित जगत नारायण रामदयाल पुर विद्यालय के छात्रों ने विशाल झंडा रैली निकाली

इसके बाद बबुरा के गांव के लोगों ने डीजे पर राष्ट्रभक्ति गीत बजाते हुए सैयद सरावा की तरफ झंडा रैली निकाली

इसी तरह पहाड़पुर ओदार पुर के ग्राम वासियों ने भव्य झंडा रैली निकाली

इसी तरह नौवापुर अमरदीप विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ भव्य झंडा रैली लेकर पूरामुफ्ती तक भारत माता की सुंदर झांकी लेकर भारी संख्या में छात्र और विद्यालय प्रबंधन पहुंचा

भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद महात्मा गांधी अमर रहे जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंजने लगा।
S भारत24 न्यूज़ से कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल त्रिपाठी के साथ मन्दीप यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *