जिला प्रवक्ता किसान यूनियन रामसिंह पटेल द्वारा चंदई तारा से चरवा शहीद द्वार तक सभी किसान भाईयों द्वारा निकली तिरंगा यात्रा।
काफी जनसंख्या मे लोग इकत्रित हो कर जय हिन्द जय भारत आदि काई क्रन्तिकारियों का नारा लगते हुए निकले। इस भव्य तिरंगा यात्रा को देख कर सभी ग्रामीणों के मन मे देश भक्ति की भावना उत्पन्न हुई।
जिसमे सभी को नास्ते की व्यवस्था की।
सभी किसानों मे उमड़ पड़ा देश के प्रति प्रेम
*S भारत 24 से तहसील ब्यूरो विमल शर्मा की रिपोर्ट*