आज ग्राम प्रधान चक बादशाहपुर प्रवीण सिंह पटेल जी द्वारा अपने ग्राम सभा से पड़ोसी गांव तक अपने समर्थकों व गांव वासियों के साथ भव्य झंडा रैली का आयोजन किया जिसमें चक बादशाहपुर के ग्राम वासियों के साथ भव्य झंडा रैली अपने ग्राम चक बादशाहपुर से लेकर पड़ोसी गांव बलीपुर टाटा चौराहे तक भव्य झंडा रैली निकाली
प्रवीण सिंह पटेल जी के समर्थक सम्मिलित हुए ।
वंदे मातरम् ,भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे से पूरा वातावरण देश भक्ति में डूबा दिखा ।माननीय ग्राम प्रधान श्री प्रवीण सिंह पटेल जी ने इस रैली को पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पित और माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर इस झंडा रैली का आयोजन और लोगों को देश के प्रति जागरूक करना बताया ।
Sभारत24 न्यूज़
कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल त्रिपाठी