आजादी का अमृत महोत्सव” देशभक्ति गीत आयोजन बैठक संपन्न- धर्मेंद्र गहलोत –

राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट

शिवगंज(राजस्थान) – राज्य सरकार के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम दिनांक 12 अगस्त 2022 को प्रात 10:15 बजे से राजस्थान राज्य के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित समयावधि में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम राज्य, जिला एवं ब्लॉक तथा विद्यालय स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष श्रीमान भागीरथ राम चौधरी उपखंड अधिकारी शिवगंज की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में पूर्व तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम कमेटी सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। ब्लॉक मुख्यालय के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय के खेल मैदान में प्रात 9:30 बजे आगमन होगा। सरस्वती वन्दना, दीप प्रज्वलन पश्चात् ठीक 10:15 से देशभक्ति गीतों का गायन विभागीय निर्देशानुसार क्रमशः राष्ट्गीत (वंदे मातरम्), सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब और अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन होगा। पंचायत स्तर पर स्थित विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम आयोजित होंगे । उक्त कार्यक्रम की उपस्थिति शाला दर्पण के माध्यम से की जाएगी। ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राउमावि शिवगंज, पुलिस थाना, नगर पालिका शिवगंज द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

उक्त बैठक में शिवगंज शहर की समस्त राजकीय व निजी विद्यालय के संस्थाप्रधान, अधिशाषी अधिकारी श्री नीलकमल सिंह, धर्मेन्द्र गहलोत शारीरिक शिक्षक, घीसूलाल सुथार कार्यवाहक यूसीईईओ हनवन्त सिंह प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *