आज 10/08/2022 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत चायल तहसीली से निकाली गयी झंडा रैली

Sभारत24 न्यूज़ से तहसील ब्यूरो विमल शर्मा के साथ कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल त्रिपाठी की रिपोर्ट

 

आज 10/08/2022 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत चायल तहसीली से निकाली गयी झंडा रैली जिसमें

प्राथमिक विद्यालय चायल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ भारी संख्या में छात्र और प्रादेशिक रक्षकदल के जवान सम्मिलित रहे तथा छात्रों को सुभाषचन्द्र बोस महात्मा गांधी आदि महान देश भक्तों की तरह सजाकर सुन्दर झांकी बनाकर एक बड़ा ही शानदार जुलूस

तहसीली से निकलकर चायल ब्लाक होते हुये बी.आर.सी पहुंचा इस रैली को देखकर चायल नगर वासियों के मन में राष्ट्र प्रेम उमड़ पड़ा सभी के मुहं से भारत माता की जय, इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे सहसा निकल जाते लोगों के मन में अपने देश के लिये प्रेम की झलक स्पष्ट दिखायी पड़ रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *