*प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय खन्देवरा में विद्यालय की कमजोर छत के नीचे दी जाती है उत्तम शिक्षा *
आज जब Sभारत24 न्यूज़ की टीम प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय खन्देवरा पहुँची तो पाया की विल्डिंग के लिए अध्यपाक और छात्रों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि छत से पानी टपकता है और अभी तक जिमेदार ख़ामोश बैठें हैं बच्चों को इस कमजोर छत के नीचे भी अच्छी उत्तम शिक्षा देवेंद्र कुमार तिवारी प्रधानाचार्य और सहायक
<
अध्यापिका शिप्राराज और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को प्रदान किया जाता है लेकिन छत कमजोर होने की वजह से बच्चों और शिक्षकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
तहसील ब्यूरो विमल के साथ कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल की रिपोर्ट